IPL 2025 MI VS KKR Match Tonight: मुंबई इंडियंस (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) hai की टीमें 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने भिड़ेंगी, ये मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा, जिसमें दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरी तैयारी की है
अब तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 34 मुकाबल हो चुके जिस्म से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते हैं तो वही कोलकाता ने 11 मुकाबलों में अपना नाम कर चुकी है तो आज रात कोन पड़ेगा किस पर भारी तो देखने के लिए शाम 7:30 बीजे जुर जाई हमारे साथ KKR VS MI.
IPL 2025 : 12वे मैच है जिसमें मुंबई चाहेगी अपनी पहली जित करे इस आईपीएल 2025 में अभी तम मुंबई ने एक भी मैच जित नहीं पाया है पहला मैच ही था सीएसके बनाम एमआई जिसे सीएसके ने एमआई को हारा दिया था इसलिए हार्दिक पांडिया की टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी चाहेगी पहेली जीत दर्ज करे इस आईपीएल में, पॉइंट्स टेबल की बात करे तो मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर जो चाहे पॉइंट्स टेबल में ऊपर आए
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में ओपन करने उतरेंगे रियान रेसेलटन और क्या जैक जो चाहेंगे सुरूवत के पावरप्ले में ज्यादा रन बना सके इस मैच में रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है
तो वही कोलकाता चाहेगी वाह इस मिकेबल को जीत कर पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाए इस मिकेबल को कोलकाता के सबसे बेहतर बैटिंग लाइनअप है जो सुनी नरेन और क्विंटन डी कॉक संभालेंगे,
KKR VS MI Match Tonight: Kolkata night riders Against Mumbai Indians.